How to block Number in Jio Phone
इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं की jio Phone में किसी भी नंबर को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं.
यदि आप जिओ फ़ोन यूजर हैं तो आपको पता ही होगा की इसमें Jiochat ऐप होगा है इस ऐप के मदद से ही किसी भी नंबर को ब्लॉक करना बता रहे हैं.
स्टेप 1 सबसे पहले आपने अपने जिओ फ़ोन को अपडेट कर लें उसके बाद नीचे लिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 2 अब आप अपने मोबाइल में जिओ चैट को खोलें.
स्टेप 3 जिओ चैट खुल जाने के बाद आपको नीचे साइड में Option लिख हुआ दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 4 option पर क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर कुछ और ऑप्शन खुल जायेंगे. उसमें से Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5 सेटिंग का ऑप्शन खुल जाने के बाद आपको और ऑप्शन मिलेंगे. उनमें से आपको Security and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6 अब आपको blocked Contacts दिखाई देगा उसे क्लिक करें.
स्टेप 7 blocked Contacts को क्लिक करते ही आपके सामने contacts की पूरी लिस्ट आ जाएगी अब आप जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं यूज़ सेलेक्ट करें.
स्टेप 8 ब्लॉक करते ही ok हो जाएगा और वह नंबर ब्लॉक हो जायेगा और आपके नंबर पर कॉल करने पर नहीं लगेगा.
यदि आपको लगता है की उस नंबर को फिर से अनब्लॉक करें तो ऊपर दिए गए स्टेप को फिर से फॉलो करें और उस नंबर को अनब्लॉक कर दें.
Comments
Post a Comment